श्रीनगर : श्रीनगर पौड़ी रोड़ पर गंगा दर्शन मोड़ के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक सहित तीन लोग घायल हो गये हैं। जानकारी के मुतबिक आज शाम पौड़ी से श्रीनगर के ओर आ रहा बुलेरो वाहन गंगा दर्शन मोड़ के नजदीक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि वाहन पेड़ पर जाकर रुक गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में वाहन सवार दो लोगों के अलावा इवनिंग वाक पर गंगा दर्शन घूमने आया एक व्यक्ति भी घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व आस पास मौजूद लोगों द्वारा घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से बेस चिकित्सालय श्रीनगर भेजा गया।