maa-tara-foundation-noida

नोएडा : कोरोना महामारी का खतरा अभी भी ख़त्म नहीं हुआ है। कोरोना का वायरस हर बार नए वैरिएंट के रूप में सामने आ रहा है। वर्तमान में कोरोना का खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोन कई देशों में फ़ैल रहा है। भारत में भी कई राज्यों में इसके कुछ मामले सामने आये हैं। डब्लूएचओ और विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय वैक्सीनेशन ही हैं। हालाँकि हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा लगातार बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। परन्तु फिर भी कई लोग ऐसे हैं जिनको अब तक कोविड वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लग पाई है। तथा कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है।maa-tara-foundation-noida

इसी को देखते हुए मां तारा फाउंडेशन द्वारा नोएडा जिला महिला मोर्चा के सहयोग से सेक्टर 55 में फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप में उन लोगों को वैक्सीन लगाई गई जो किसी कारणवस पहली डोज नहीं ले पाए थे या फिर जिमाँन लोगों ने अब तक दूसरी वैक्सीनेशन नहीं लगाई। इस फ्री वैक्सीनेशन कैंप का 180 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया।

कैंप में मां तारा फाउंडेशन की ओर से 180 से ज्यादा लोगों के लिए सुबह का नाश्ता का बंदोबस्त किया गया। इसमें महिला मोर्चा की विद्या रावत, भारती नेगी, शारदा चतुर्वेदी, राकेश, मनोज टंडन, नीता बाजपेई आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा। इस मौके पर माँ तारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर समरजीत चौधरी और सीईओ सुधाकर दास ने कहा वे आगे भी इसी तरह के फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करते रहेंगे।