ग्रेटर नोएडा : सेक्टर अल्फा-टू आरडब्ल्यूए द्वारा रविवार को सेक्टर वासियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जितेंद्र मावी ने बताया कि सेक्टर की समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए समय-समय पर शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र मावी के अलावा धर्मवीर सिंह जून, महासचिव नानक पाल सिंह, कोषाध्यक्ष गीता सलवान, प्रदीप शर्मा, भूदेव चौधरी, संजीव सलवान आदि मौजूद रहे।