आज राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नदियों का उत्सव पकवाड़ा कार्यक्रम के समापन अवसर पर नमामि गंगे नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ दिनेश कुमार टम्टा के नेतृत्व में संगम (भागीरथी और अलकनंदा नदी ) तक रैली निकाली गई एवं छात्र छात्राओं द्वारा संगम स्थल की सफाई की गई । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल एवं नमामि गंगे नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से छात्र छात्राओं को गंगा सफाई की शपथ दिलाई गई जिसमें महाविद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । छात्र-छात्राओं द्वारा देवप्रयाग के विभिन्न मोहल्लों में जन जागरण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को नमामि गंगे कैप एवं टी-शर्ट प्रदान की गई। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री विनोद कंडारी जी के व्यस्त कार्यक्रम के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। कार्यक्रम में डॉ तौफीक, गुरु प्रसाद थपलियाला, डॉ दिनेश नेगी, डॉ सृजना राणा, डॉ मनीषा सती, डॉ पारूल, निकिता, मेहताब सिंह, अर्जुन आदि उपस्थित थे।