नीति आयोग की रिपोर्ट

चिकित्सा संबंधी सुविधाओं को लेकर आज नीति आयोग ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके हिसाब से उत्तर प्रदेश और बिहार की स्थिति सही नहीं कही जा सकती है। वहीं दक्षिण के राज्यों ने अपने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बाजी मारी है।

सोमवार को जारी हेल्थ इंडेक्स के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में केरल देश में पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर तमिलनाडु है, वहीं सबसे आखिरी में उत्तर प्रदेश और बिहार है। उत्तर प्रदेश 19वें तो बिहार 18वें नंबर पर है। जबकि उत्तराखंड 15वें स्थान पर रहा।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में छोटे राज्यो में मिजोरम पहले पायदान पर रहा, जबकि दूसरे नंबर पर त्रिपुरा और नागालैंड सबसे आखिरी पायदान पर रहा। केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा नगर हवेली पहले और दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है। दिल्ली 5वें नंबर पर है।

नीति आयोग के मुताबिक हेल्थ इंडेक्स के लिए 4 राउंड का सर्वे किया गया था और इसके हिसाब से स्कोरिंग की गई थी। चारों राउंड में केरल टॉप पर रहा। केरल का ओवरऑल स्कोर 82.20 रहा। वहीं दूसरे नंबर पर रहे तमिलनाडु का स्कोर 72.42 रहा। इस इंडेक्स में सबसे कम 30.57 स्कोर उत्तर प्रदेश का रहा।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान सबसे खराब परफॉर्म करने वाला राज्य रहा। उसकी रैंक ओवरऑल परफॉर्मेंस और इन्क्रिमेंटल परफॉर्मेंस दोनों में ही नीचे रही। हेल्थ इंडेक्स मुख्य तौर पर तीन इंडिकेटर पर तैयार किया गया है।