covid GUIDE LINES UP : कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है। यूपी में अब रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ाकर रात 10 से सुबह छह बजे तक लागू कर दिया गया है। इसके अलावा 14 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज टीम-9 के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि 6 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू किया जाएगा। वहीँ 10वीं तक के स्कूल 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे।

इसके अलावा जिन जिलों में 1000 से ज्यादा मामले हैं वहां कड़ी पाबंदियां लागूं की जाएंगी। वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। मास्क-सैनिटाइज़र की अनिवार्यता रहे।

प्रयागराज माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 3,173 है अब तक कुल 16,88,007 रिकवरी हुई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी है।