पौड़ी : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद पौड़ी के तत्वाधान में आज जिला चिकित्सालय पौड़ी में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी पौड़ी के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की पत्नी डॉ. श्रद्धा जोगदंडे द्वारा किया गया। डॉ. श्रद्धा जोगदंडे जिला चिकित्सालय पौड़ी में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं.
इस शिविर में मेराज अहमद खंड/उपशिक्षा अधिकारी पाबौ, आशीष रावत, विजय द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी पौड़ी के सचिव केसर सिंह असवाल ने डॉ. श्रद्धा जोगदंडे को पुष्प गुच्छ भेंटकर उन्हें रेडक्रॉस के मास्क, सैनिटाइजर एवं रेडक्रॉस संबंधी आवश्यक कार्य एवं जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर समिति के आजीवन सदस्य प्रदीप रावत, नंदन सिंह बिष्ट आदि सदस्य मौजूद थे।



