covid-19

Covid 19 case update: दिल्ली सहित देश के कई अन्य शहरों में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले चिंताजनक हालात पैदा कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं। इसके चलते कोरोना संक्रमण की दर (पॉजिटिविटी रेट) भी अब 15 फीसदी पार चली गई है। जो करीब सात महीने बाद अब तक के सर्वाधिक मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 98,434 सैंपल की जांच की गई थी। जिनमे से 15097 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान 6 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 6900 मरीजों को एक दिन में छुट्टी दी गई है। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मामले बढ़कर 14,89,463 हुए हैं। जिनमें से अब तक 14,32,838 मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि 31,498 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीँ 25,127 मरीजों की अब तक मौत हुई है।

वहीँ देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 36,265 नए मामले सामने आये हैं। जबकि इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है।