देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते चार दिनों से देशभर में हर रोज 2.5 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।। जिसके चलते देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16 लाख के पार पहुँच गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में देशभर में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं।
इससे पहले रविवार को भी देशभर में करीब 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले आये थे। जिसके बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16,56,341 हो गई है। हालांकि इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 लोग स्वस्थ भी हुए।
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 41,327 नए मामले सामने आए। कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 34,047 नये मामले सामने आए। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,286 नए मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के 14,938 नए मामले दर्ज किए गए। गुजरात में पिछले 24 घंटे में 10,150 नए मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4,570 नए मामले सामने आए।
कोरोना के साथ-साथ नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,209 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 6.02 फीसदी की वृद्धि हुई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए और 1,51,740 रिकवरी हुईं। और 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19
सक्रिय मामले: 16,56,341
कुल रिकवरी: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209 pic.twitter.com/4JnpOTbtFb— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2022