पौड़ी : उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनावों में अपनी-अपनी किस्मत आजमाने जा रहे प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। पौड़ी जनपद की 6 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन के आखिरी दिन आज जिला मुख्यालय पौड़ी में प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ी। आखिरी दिन 28 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। जबकि 21 जनवरी से अब तक जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त विधानसभा सीटों हेतु कुल 57 नामांकन पत्र जमा किए गए। जिसमे पौड़ी विधानसभा के लिए 11, कोटद्वार विधानसभा के लिए 13, चौबट्टाखाल विधानसभा के लिए 11, यमकेश्वर विधानसभा 6, लैंसडाउन 8 तथा श्रीनगर विधानसभा 8 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।
आज श्रीनगर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, समाजवादी पार्टी से सुभाष नेगी, बहुजन समाज पार्टी से बिरेंद्र कुमार, एसयूसीआई पार्टी से संदीप कुमार, अखंड भारत विकास पार्टी से गणेश लाल ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
पौड़ी विधानसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी से मनोहर लाल पहाड़ी, आम आदमी पार्टी से (वैकल्पिक प्रत्याशी) मनोरथ निराला, उत्तराखंड क्रांति दल से पूनम टम्टा, समाजवादी पार्टी से राजेंद्र प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से रमेश चंद्र, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से ओंकार सिंह, निर्दलीय से भारत लाल व नरेश कुमार ने नमांकन पत्र जमा किये।
यमकेश्वर विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी से शैलेंद्र रावत, आम आदमी पार्टी से सुमति देवी, आम आदमी पार्टी से (वैकल्पिक प्रत्याशी) अविरल, कोटद्वार विधानसभा के लिए निर्दलीय धीरेंद्र सिंह चौहान, भाजपा से रितु भूषण खंडूरी, उत्तराखंड क्रांति से दल मुकेश रावत, बहुजन मुक्ति पार्टी से सतीश चंद्र, बहुजन समाज पार्टी से (वैकल्पिक प्रत्याशी) विकास कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी से आकाश नेगी, निर्दलीय प्रकाश चंद्र टम्टा ने नमांकन पत्र जमा किये।
वहीँ सबसे चर्चित लैंसडाउन विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी से अनुकृति गुसाईं रावत, आम आदमी पार्टी से डबल सिंह रावत, निर्दलीय नरेंद्र रावत व ममता देवी तथा चौबट्टाखाल विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी से केशर सिंह नेगी ने नमांकन पत्र जमा किये।
जगमोहन डांगी