ICC U19 Cricket World Cup 2022: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया के युवा धुरंधरों को धमाकेदार प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को एंटिगुआ के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से रौंदकर लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार 5 फरवरी को भारत व इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया का अब तक का सफ़र शानदार रहा है। एक साथ 6 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा। इससे पहले क्वार्टरफाइनल में टीम इंडिया ने बंगलादेश को 5 विकेट से हराया था।

इसके साथ ही चार बार की अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा आठवीं बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड बना दिया है। यही नहीं भारतीय टीम 2016 से लगातार चौथी बार इस विश्व कप के फाइनल में पहुचने वाली टीम भी बन गई है। टीम इंडिया अब तक हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और अब 2022 में फाइनल में  पहुँचने में कामयाब हुई है। जिनमे से 2000, 2008, 2012 और 2018 में टीम इंडिया ने विश्व कप जीता था। जबकि 2006, 2016 और 2020 में उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

बुधवार को एंटिगुआ के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। और कप्तान यश ढुल की 110 रनों की शतकीय पारी तथा उपकप्तान शेक रशीद की 94 रन की पारी के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 290 रन बनाए। और ऑस्ट्रेलिया के सामने 291 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में बल्लेबाजी करने उतारी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने दबाव में नजर आई और मात्र 41.5 ओवर में 194 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने 96 रनों की धमाकेदार जीत के साथ लगातार चौथी बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। 5 फरवरी को टूर्नामेंट के फाइनल में अब भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। भारत अब तक 4 बार विश्व कप जीत चुका है, जबकि इंग्लैंड केवल एक बार ही अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुआ है।

देखें सेमीफाइनल मुकाबले का पूरा स्कोरबोर्ड  

INDIA UNDER-19S INNINGS (50 OVERS MAXIMUM)
BATTINGRB
Angkrish Raghuvanshi b Salzmann630
Harnoor Singhc †Snell b Nisbet1628
Shaik Rasheedc Sinfield b Nisbet94108
Yash Dhull (c)run out (Nisbet)110110
Rajvardhan Hangargekar b Salzmann1310
Nishant Sindhunot out1210
Dinesh Bana †not out204
Extras(lb 5, w 14)19
TOTAL(50 Ov, RR: 5.80)290/5
BOWLINGOMR
Tom Whitney9074
Jack Nisbet9141
William Salzmann10157
Jack Sinfield10053
Cooper Connolly10047
Nivethan Radhakrishnan2013
AUSTRALIA TARGET: 291 RUNS FROM 50 OVERS)
BATTINGRB
Campbell Kellawayc Sindhu b Ostwal3053
Teague Wyllielbw b Ravi Kumar13
Corey Millerlbw b Raghuvanshi3846
Cooper Connolly (c)c Rasheed b Sindhu39
Lachlan Shaw b Ravi Kumar5166
Nivethan Radhakrishnan b Sindhu1115
William Salzmannc & b Ostwal714
Tobias Snell † b Ostwal46
Jack Sinfieldst †Bana b Tambe2014
Tom Whitneyrun out1917
Jack Nisbetnot out08
Extras(lb 1, w 9)10
TOTAL(41.5 Ov, RR: 4.63)194
BOWLINGOMR
Rajvardhan7126
Ravi Kumar6037
Raj Bawa3.5020
Kaushal Tambe6032
Angkrish Raghuvanshi3011
Vicky Ostwal10042
Nishant Sindhu6025