Uttarakhand election 2022: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के जगह-जगह रास्ते बंद होने की खबरे कल से लगातार आ रही हैं। इसबीच खबर मिली है कि श्रीनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. धन सिंह रावत पिछले 24 घंटे से से अपनी विधानसभा क्षेत्र के उफरैंखाल में भरी मात्रा में बर्फ पड़ने के कारण फंसे हुए हैं। उसके साथ प्रचार प्रसार में गए कई कार्यकर्त्ता एवं समर्थक भी फंसे हुए हैं. उस क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण सड़क बंद हो गई हैं। अब जेसीबी मशीन के द्वारा रास्ता साफ कराया जा रहा है।
डा. धन सिंह रावत के बर्फ में फंस जाने के कारण उनके प्रचार-प्रसार में आई रूकावट को देखते हुए अब उनकी पत्नी डॉ. दीपा रावत ने पांबों में मोर्चा संभाल लिया है। पाबों क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटी डॉ. दीपा रावत ने बताया कि डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा किए गए विकास कार्यों की क्षेत्र में सभी लोग सराहना कर रहे हैं। सभी लोग उनको अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर एक बार फिर विधानसभा में भेजना चाहते हैं।
लक्ष्य अटल था, अटल ही रहेगा ! वोट कमल था, कमल ही रहेगा !! जय श्री राम
जय भाजपा, तय भाजपा, विजय भाजपा@narendramodi @JPNadda @pushkardhami @madankaushikbjp pic.twitter.com/lKUqTqmEao
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) February 3, 2022