work-from-home-end

Work From Home End: केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने तथा ओमिक्रोन वैरिएंट के कम खतरे को देखते हुए कर्मचारियों के घर से काम करने की व्यवस्था (Work From Home) को ख़त्म कर दिया है। सभी कर्मचारियों के लिए आज यानी सोमवार से पूर्व की भांति कार्यालय में 100 फीसदी उपस्थिति बहाल कर दी गई है।

बता दें कि इससे पहले देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल को देखते हुए कार्मिक मंत्रालय ने 3 जनवरी को जारी अपने आदेश में सचिव स्तर से नीचे के 50 फीसदी कर्मचारियों को 31 जनवरी तक घर से काम करने की अनुमति दी गई थी। उसके बाद भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस व्यवस्था को 31 जनवरी को 15 फरवरी तक बढ़ाया था।

रविवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सोमवार से केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए कार्यालय में 100 फीसदी उपस्थिति बहाल कर दी गई है। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘महामारी की स्थिति की समीक्षा की गई और कोविड मामलों के साथ ही संक्रमण दर में गिरावट के मद्देनजर ऐसा फैसला किया गया है कि सोमवार से कार्यालय में पूर्ण उपस्थिति बहाल की जाएगी और सभी स्तरों पर कर्मचारियों को बिना किसी छूट के 7 फरवरी 2022 से नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित रहना होगा।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारी हर वक्त चेहरे पर मास्क पहने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते रहें।