उत्तराखंड में पांचवी विधानसभा के लिए सोमवार को 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11,697 मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है, मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान पार्टियों के संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात ही मतदान के वास्तविक प्रतिशत आंकड़े जारी किए जा सकेंगें।
हालाँकि निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ से मिले आंकड़ों के हिसाब से 65.37 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इस बार मतदान का आंकड़ा वर्ष 2017 के चुनाव में हुए मतदान से कुछ कम रहा। वर्ष 2017 में 65.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि इस बार पूरे राज्य में 65.37 % वोटिंग हुई। प्रदेश की अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर होती दिखाई दे रही है तो कुछ सीटों पर निर्दलीय, आम आदमी पार्टी, बसपा के उम्मीदवार कड़ी चुनौती दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा 68.37% वोटिंग हरिद्वार में हुई। जबकि सबसे कम वोटिंग अल्मोड़ा में हुई। इसके अलावा उधम सिंह नगर (65.13%), देहरादून (62%) मतदान हुआ। वहीं, दुर्गम व बर्फीले पहाड़ी इलाकों वाले रुद्रप्रयाग (60.36%), पिथौरागढ़ (60.60%), उत्तरकाशी (65.55%), चंपावत (56.97%), चमोली (59.28%), बागेश्वर (61.50%) पौड़ी गढ़वाल (51.93%) और टिहरी गढ़वाल (52.66%) वोटिंग हुई। हालाँकि इन आंकड़ों की वास्तविक जानकारी कल ही मिल पायेगी।
गोवा में हुई बंपर वोटिंग
तीनों राज्यों में गोवा मतदान प्रतिशत को लेकर अव्वल रहा। यूपी में दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर वोट डाले गए। वहीं गोवा में 40 सीटों पर पोलिंग हुई। देश के सबसे छोटे राज्य गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। राज्य में शाम 6 बजे पोलिंग खत्म होने तक 78.94% मतदान हुआ। नॉर्थ गोवा की सीटों पर 79.84%, जबकि साउथ गोवा की सीटों पर 78.15% पोलिंग दर्ज किया गया है।