Indian Navy Recruitment

Indian Navy Recruitment: इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन स्किल्ड (ग्रुप-C) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत कुल 1531 रिक्तियां भरी जाएंगी। भारतीय नौसेना ने रोजगार समाचार विज्ञापन संख्या-01/2022 के अंतर्गत ये विज्ञापन जारी किया है। उम्मीदवारों को अंग्रेजी के साथ किसी भी 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरा कर चुके या सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त तकनीकी शाखा में दो साल की नियमित सेवा के साथ मैकेनिक या समकक्ष के रूप में सेवा करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: KV Delhi Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू, देखें विवरण

इस भर्ती विज्ञापन में सबसे अधिक वैकेंसी इलेक्ट्रिकल फिटर के 164 पद, इंजन फिटर के 163 पद, आइसीई फिटर के 110 पद, शिपराइट के 102 पद शामिल हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Indian Navy Recruitment: इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ‌आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Indian Navy Recruitment: इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। जो उम्मीदवार इसमें अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।