गुरुवार को उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कक्षा 6 से लेकर 11 तक की वार्षिक परीक्षाओं में संशोधित डेटशीट जारी की थी। वहीं शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया है। पहले उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 28 मार्च से 18 अप्रैल तक आयोजित होनी थी। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में एक दिन बढ़ा दिया है। यानी अब यह परीक्षा 19 अप्रैल को खत्म होगी। शुक्रवार शाम उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।
आंशिक संशोधन में 9 अप्रैल को 10वीं की संस्कृत व 12वीं के अंग्रेजी के पेपर के लिए 19 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। शेष परीक्षाएं पहले की तिथियों पर ही होंगी। 9 अप्रैल को पहले अंग्रेजी व कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र ( केवल कृषि भाग-1 के लिए) कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान नवम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए) का पेपर था। दरअसल, 9 अप्रैल को पूरे देश में जवाहर नवोदय की परीक्षा है। इसलिए 9 अप्रैल की परीक्षा बदली गई है। शेष परीक्षाएं पहले की तिथियों पर ही होंगी। ऐसे में अब बोर्ड परीक्षा 19 अप्रैल को खत्म होगी।
यह भी पढ़ें: इन केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षक (PGT, TGT, PRT) भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 3 व 4 मार्च को
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील हैं। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए हैं। वहीं, चंपावत में सबसे कम परीक्षा केंद्र हैं। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हरिद्वार और सबसे कम चंपावत में है।
इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 2 लाख 43 हजार 229 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें से हाईस्कूल में संस्थागत 1 लाख 27 हजार 414 परीक्षार्थी और व्यक्तिगत 2 हजार 371 परीक्षार्थी समेत कुल 1 लाख 29 हजार 785 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 12वीं में संस्थागत 1 लाख 10 हजार 204 और व्यक्तिगत 2 हजार 966 परीक्षार्थी समेत कुल 1 लाख 13 हजार 170 परीक्षार्थी शामिल होंगे।