नोएडा: नोएडा सेक्टर 34 के कम्युनिटी सेन्टर में रविवार को 11 बजे से सेक्टर वासियो के साथ इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी एवं WHH द्वारा भूमिका कैंपेन पर जैविक खेती और जैविक भोजन के ऊपर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को बेहतर एवं स्वस्थ भोजन एवं अपने घर में किचन गार्डनिंग को महत्च देना था। कार्यक्रम के दौरान सेक्टर वासियो ने अपने अनुभवों को शेयर किया। साथ ही कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में करीब 60 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में न्यूट्रिनिस्ट रूपाली मलहोत्रा ने जैविक भोजन और अन्य बातों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में भूमिका द्वारा सबको गार्डनिंग किट और खाने के लिए जैविक व्यंजन दिए गए। जो कि ईट राइट बास्केट के यहां से लाये गए थे।
सेक्टर वासियो ने कार्यक्रम के दौरान यह आश्वस्त किया कि वे अपने जीवन में किसी न किसी रूप में जैविक को बढ़ाएंगे और साथ ही साथ और लोगो को भी जागरूक करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आरडब्लूए सेक्टर 34 के अध्यक्ष केके जैन एवं महासचिव धर्मेंद्र शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अनुरोध सक्सेना द्वारा किया गया।