vehicle-accident-near-Dugadda

कोटद्वार: कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार से पौड़ी की ओर जा रहा वाहन दुगड्डा के नजदीक एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में गिर गया। इस हादसे में वाहन सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुगड्डा चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

एसडीआरएफ कोटद्वार को आज सुबह करीब पौने चार बजे सूचना मिली कि हरिद्वार से दुगड्डा की ओर जा रहा एक ट्रक पांचवा मील दुगड्डा के समीप खाई में गिर गया। उपरोक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई। ट्रक में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे।

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए ट्रक में सवार सभी लोगों को घायल अवस्था में रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला व सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

घायलों के नाम

  1. राहुल पुत्र तारा उम्र 32 वर्ष निवासी हरिद्वार।
  2. हिमांशु उम्र 19 वर्ष निवासी सिडकुल हरिद्वार।
  3. करण पुत्र समय सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बरेडी मुजफ्फनगर।
  4. अंशुल उम्र 18 वर्ष निवासी हरिद्वार।
  5. अमित उम्र 19 वर्ष निवासी हरिद्वार।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में पोस्ट कोटद्वार से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में आरक्षी लक्ष्मण सिंह, आरक्षी आशीष रावत, आरक्षी संदीप रावत, आरक्षी अमित डोबरियाल, पैरामेडिक्स अमृत सिंह,इलेक्ट्रिशियन विमल व उपनल चालक नंद किशोर शामिल रहे।