ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र से एक एटीएम ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने एटीएम से रुपए निकालने में मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रिटायर्ड फौजी के खाते से 75 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा सूरजपुर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी चंद्रपाल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक के एटीएम बूथ से रुपए निकालने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान पीछे लाइन में खड़े दो युवकों ने मदद के बहाने पिन नंबर पूछ लिया और एटीएम कार्ड बदल दिया।
जिसके बाद आरोपी रुपए नहीं निकलने की बात कहकर वहां से चले गए। कुछ देर बाद पीड़ित के खाते से 75 हजार रुपए निकलने का मैसेज फोन पर आया। पीड़ित का कहना है कि कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक कॉल आई और कॉलर ने कहा कि आपने एटीएम से रुपए निकालने की कोशिश की है। जिसके बाद पीड़ित ने कहा कि रुपए नहीं निकले। कॉलर ने कहा कि आपके खाते से 75 हजार रुपए निकल गए हैं। वह जयपुर स्पेशल सेल से बोल रहे हैं। कॉलर ने कहा कि हमारे यहां मैसेज आया है कि आपका एटीएम बदल दिया गया है और आप की धनराशि किसी अल कायदा प्रॉपर्टी अकाउंट में ट्रांसफर की गई है।
पीड़ित ने मामले की शिकायत सूरजपुर कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।