Professor Dr. Uma Bhardwaj appointed Vice Chancellor of Noida International University

ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) ने प्रोफेसर डॉ.उमा भारद्वाज को यूनिवर्सिटी का नया वॉइस चांसलर नियुक्त करने की घोषणा की है। प्रोफेसर भारद्वाज के पास 30 सालों का अनुभव है। प्रोफेसर भारद्वाज शिक्षा क्षेत्र में एक अनुभवी प्रोफेसनल हैं। वह अपनी अग्रणी विचारों और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए जानी जाती हैं। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में शामिल होने से पहले वह कई प्रमुख संस्थानों में लीडरशिप पदों पर काम कर चुकी हैं। वह एक इम्प्लीमेंटर (कार्यों को अमल में लाने वाली महिला) है, वह स्वतंत्र रूप से और एक टीम के के रूप में सफलतापूर्वक काम करने में सक्षम है। वह एम.एससी-गोल्ड मेडलिस्ट (बायोकेमिस्ट्री) और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पीएच.डी होल्डर और कॉर्पोरेट में काम करने का उनके पास 5 साल का अनुभव है। टीचिंग और रिसर्च सेक्टर में उनके पास 25 साल का व्यापक अनुभव है।

यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. देवेश कुमार सिंह का कहना है कि हमने एक नया वॉइस चांसलर चुना है। यह पद हमारे उद्देश्य और दृष्टि को दर्शाता है।नए  वॉइस चांसलर का स्वागत करते हुए नोयडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो (डॉ) विक्रम सिंह ने कहा, ” प्रोफेसर (डॉ.) उमा भारद्वाज का हमारे नए वॉइस चांसलर के रूप में स्वागत करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है। शिक्षा क्षेत्र में एक सफल लीडर के रूप में एक बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड के साथ उन्होंने सालों लगातार अच्छे परिणाम दिए हैं। प्रो. भारद्वाज को आधुनिक युग की शिक्षा की जरूरतों की बहुत गहरी समझ है।