श्रीनगर गढ़वाल : लायंस क्लब श्रीनगर गढ़वाल लगातार अपनी सामाजिक सहभागिता निभाने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित करता रहता है. इसी कड़ी में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 26 महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया. लक्ष्य कोचिंग संस्थान के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉक्टर कमलेश भारती एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. मोनिका गुप्ता एवं प्रो. अनीता सती थी.

इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में ब्रह्मकुमारी रूबी बहन, प्रीति, ईशा, प्रो. मोनिका गुप्ता, प्रो. अनीता सती, डॉ. कमलेश भारती, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर की प्रधानाचार्य मीना सेमवाल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमन पंवार, शिक्षिका बबीता थपलियाल, प्रधानाध्यापिका, रेखा नेगी, राधा मैन्थोली, संगीता फरासी, विज्ञान शिक्षिका आशा नेगी, प्रधानाचार्य वीना मेहरा, कवियत्री उमा घिल्डियाल, समाजसेविका अंजना घिल्डियाल, सुनीता बहुगुणा, मीना चौधरी गणेशी भंडारी. रमा अग्रवाल, रेखा पटवाल, आशा कार्यकत्री बसंती देवी, लायन सुधा कंडारी, लायन दीना घिरवाण आदि शामिल आदि शामिल हैं.

कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रूबी बहन, गढ़वाल विश्वविद्यालय की प्रो. मोनिका गुप्ता, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमएम सेमवाल आदि ने विचार व्यक्त किए. प्रो. मोनिका गुप्ता ने महिलाओं को सम्मानित करने पर क्लब का धन्यवाद देते हुए कहा कि जब तक महिलाएं शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त नहीं हो जाती, तब तक इस तरह के आयोजन बहुत आवश्यक हैं. क्लब के उपाध्यक्ष जितेंद्र घिरवाण ने मातृशक्ति को नमन करते हुए क्लब का इतिहास बताया. उन्होंने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर, रानी लक्ष्मीबाई आदि हमारे आदर्श हैं.

कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित वक्ता गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमएम सेमवाल ने कहा कि महिलाएं परिवार की रीढ़ होती हैं. एवं उत्कृष्ट प्रबंधक होती हैं. उन्होंने क्लब को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि श्रीनगर मातृशक्ति के आंदोलन का केंद्र रहा है. चाहे वह उत्तराखंड आंदोलन रहा हो, विश्वविद्यालय का आंदोलन रहा हो या नशा विरोधी आंदोलन रहा हो. चिपको आंदोलन भी महिला शक्ति का एक अनुपम उदाहरण है. प्रदेश एवं स्वदेश की खुशहाली के लिए महिलाओं का शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम होना बहुत आवश्यक है. तथा शासन में भी महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी आवश्यक है.

इस अवसर पर लायंस क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष राजीव बिश्नोई, सचिव वासुदेव कंडारी, उपाध्यक्ष जीतेंद्र घिरवाण, कोषाध्यक्ष प्रमोद उनियाल, सदस्य लाइन शरद रावत, दिनेश पटवाल ,प्रदीप नयाल, महेंद्र सिंह नेगी, उमेद सिंह मेहरा, सते सिंह तड़ियाल आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन क्लब के उपाध्यक्ष, लक्ष्य कोचिंग संस्थान के निदेशक जितेंद्र घिरवाण ने किया.