पौड़ी : पौड़ी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार पोरी ने जीत दर्ज करने के बाद आज पौड़ी में पहली पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता के दौरान पोरी ने कहा कि यह जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद वह विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के रोड़ मैप को लेकर संबंधित जिलास्तरीय अधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे। पोरी ने कहा कि वे पौड़ी मुख्यालय के 5 किलोमीटर के दायरे के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के प्रयास करेंगें। इसके साथ ही पिछले लंबे समय से निर्माणाधीन चल रहे मुख्य बस अड्डे के काम को जल्द पूरा करवाने के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले वे पौड़ी विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उन पर विश्वास जताकर उन्हें विधानसभा भेजा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वे शत-प्रतिशत खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। पोरी ने मीडिया से भी समय समय पर मार्गदर्शन करते रहने की अपील की।
उन्होंने कहा की वह ज्यादा से ज्यादा समय अपनी विधानसभा को देंगे और पौड़ी में ही रहेंगे। देहरादून वाला मिथक को अपने ऊपर हावी नही होने देंगे। वे स्वास्थ्य क्षेत्र में एक मात्र जनता का भरोसा जिला अस्पताल को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। यदि स्वास्थ्य सुविधाएं सुद्रढ़ नही होती हैं, तो जिला अस्पताल को पीपीपी मोड़ से अनुबंध खत्म किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने ल्वाली झील का अधूरा कार्य पूर्ण किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की जनता की झील की मांग धरातल पर उत्तर सके।
इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी नवनिर्वाचित विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखिरयाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए सकारात्मक कदम उठाने की मांग की गई। जिस पर
राजकुमार पोरी ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी मांग को विधानसभा में रखने की बात कही। इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध उद्यमी एवं वीके ऑप्टिक्स के मालिक अजेन्द्र रावत, ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी सहित पौड़ी के सभी पत्रकार मौजूद रहे।
बता दें कि पौड़ी (आरक्षित) विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर को 5738 के बड़े अंतर से हराया। इस सीट पर भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है।
पौड़ी से जगमोहन डांगी