कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम डांगी में कल यानी 14 मार्च को वन पंचायत के माइक्रोप्लान गठन को लेकर कार्यशाला आयोजन किया जायेगा। जिसमे डीएफओ सिविल एवं सोयम वन प्रभाग सोहल लाल भी मौजूद रहेंगे। कल्जीखाल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डांगी में प्रभागीय वनाधिकारी सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पौड़ी के दिशा-निर्देशो के अनुसार 14 मार्च को 11 बजे पंचायत भवन में माइक्रोप्लान के गठन को लेकर एक कार्यशाला आयोजन होनी है। जिसमें वन क्षेत्र अधिकारी सतपुली वन पंचायत सरपंच ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पहाड़ों में गर्मियों में जंगलों एवं सिविल क्षेत्रो में लगने वाली आग को लेकर जन-जागरूकता के लिए एक गोष्टी का भी आयोजन किया जाएगा।

निवेदक जगमोहन डांगी पराविधिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम डांगी।