NIA Recruitment 2022: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार कुल 67 पदों पर भर्तियां होनी हैं। जो भी उम्मीदवार, इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NIA की आधिकारिक वेबसाइट, nia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से एक महीने के भीतर अप्लाई करना होगी।
यह भी पढ़ें: SAI Recruitment 2022: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, सैलरी 60000 तक
NIA Recruitment 2022: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 43 पद और हेड कांस्टेबल के 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन या किसी भी तरह से अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली, गुवाहाटी, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, कोची, कोलकाता, रायपुर, जम्मू, चंडीगढ़, भपोल, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना, समते कई शहरों में की जाएगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सभी नियमों को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।
NIA Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों को 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा आयु सीमा सहित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
NIA Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से जारी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र एसपी (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 को भेजना होगा। इसके साथ ही शिक्षा प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी रबर स्टांप के साथ विधिवत सत्यापित पते पर भेजी जानी चाहिए।