भारत सरकार एवं जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक गौतम बुद्ध नगर ने जनपद के समस्त कृषकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे जनपद के समस्त लाभार्थी कृषक एवं नया पंजीकरण करा रहे कृषकों द्वारा स्वयं या जन सुविधा केंद्र जाकर पी0एम0 किसान पोर्टल पर व्यवस्था अनुसार दिनांक 25 मार्च 2022 तक eKyc पूर्ण करायें।
उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थी कृषकों का आधार validation के लिए नया लिंक eKyc के नाम से pmkisan.gov.in पोर्टल पर खोल दिया है। पोर्टल पर दिये गये लिंक eKyc पर जाकर आधार नंबर भरने के पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरेंगे तदपश्चात मोबाइल पर प्राप्त OTP भरने के बाद आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होने के पश्चात eKyc कार्य पूर्ण होगा।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे कृषकों तथा नये पंजीकरण करा रहे लाभार्थियों द्वारा eKyc दिनांक 25 मार्च 2022 तक पूर्ण कराना अनिवार्य है यदि कृषकों द्वारा उक्त अवधि में ekyc कार्य को पूर्ण नहीं किया गया तो माह अप्रैल में आने वाली किस्त से वंचित होना पड़ेगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।