Running Boy Pradeep Mehra : नोएडा की सड़कों पर रात 12 बजे कंधे पर बैग टांगें दौड़ लगाते हुए 19 साल के लड़के का वीडियो सोशल मीडिया में इस कदर वायरल हुआ कि मात्र 2 दिन के अंदर यह लड़का सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया। सेना में भर्ती होने के लिए रात को नोएडा की सड़कों पर दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा इस लड़के का नाम प्रदीप मेहरा है जो कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। उत्तराखंड मूल के फिल्मकार विनोद कापड़ी ने इसका वीडियो बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने 19 साल के प्रदीप को कार से घर छोड़ने का ऑफर भी दिया। लेकिन प्रदीप ने उनसे लिफ्ट लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद प्रदीप मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। प्रदीप मेहरा के जज्बे को सोशल मीडिया पर बहुत सारी तारीफ मिल रही है। हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है।
अब प्रदीप मेहरा की मदद के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने हाथ बढ़ाया है। प्रदीप की मुलाकात आज गौतम बुध नगर के डीएम सुहास एलवाई से हुई है। इस दौरान डीएम सुहास एलवाई ने प्रदीप और उसके भाई से लगभग 15 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान डीएम ने ये समझने की कोशिश की कि प्रदीप की आर्थिक स्थिति क्या है और उन्हें किन किन चीजों की आवश्यकता है। डीएम ने प्रदीप की करियर काउंसलिंग करवाने के बात भी कहीं है।
डीएम सुहास एलवाई से मुलाकत के दौरान हुई ये बातें
प्रदीप मेहरा ने डीएम सुहास एलवाई को बताया कि वह 12वीं पास है अभी उसने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है। हालांकि वह आर्मी में जाना चाहता है। इसके लिए वो लगातार मेहनत कर रहा है। प्रदीप ने डीएम को बताया कि बहुत सारे इंसीटयूट और कॉलेज वायरल होने के बाद उससे संपर्क में हैं और उसे अपने यहां फ्री में एडमिशन देने के लिए तैयार हैं। इस पर डीएम ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए।
प्रदीप के मां की इलाज के लिए क्या बोले डीएम
डीएम ने प्रदीप से उसकी मां के इलाज के बारे में भी जानकारी ली। प्रदीप ने बताया कि उनकी मां को टीबी है और उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद उन्होंने प्रदीप से उसकी मां के इलाज के कागजात लिए हैं और कहा है कि वह गौतमबुध नगर के अस्पताल में उनकी रिपोर्ट दिखाएंगे अगर संभव हुआ तो उनकी मां को इलाज के लिए गौतमबुधनगर ही ला सकते हैं। हालांकि यह निर्णय पूरी तरह से प्रदीप पर छोड़ा गया है।
डीएम ने कहा कि आज आप कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन चुके हैं, लेकिन बहुत जरूरी है कि आप अपना टारगेट क्लियर रखें और उसके लिए लगातार मेहनत करते रहे। डीएम ने प्रदीप की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदीप की उम्र के बाकी बच्चे गैजेट के साथ बिजी रहते हैं। ऐसे में प्रदीप का फिटनेस पर ध्यान देना बहुत बड़ी बात है।डीएम सुहास एलवाई खुद भी ओलंपिक पदक विजेता हैं, उन्होंने कहा कि प्रदीप की रनिंग बहुत अच्छी है। अगर वह चाहे तो आर्मी के थ्रू सपोर्ट में भी अपना फ्यूचर संवार सकता है।
प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग मदद के लिए आए आगे
गौरतलब है कि प्रदीप मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें प्रदीप नोएडा की सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे थे। इस वीडियो में प्रदीप मेहरा बताते हुए दिख रहे थे कि वह सेना में भर्ती होना चाहते हैं। परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है और मां का इलाज भी पिछले 2 साल से दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है इसलिए प्रदीप को एक फूड प्वाइंट में काम करना पड़ता है। वायरल वीडियो में दौड़ते हुए प्रदीप बताते हैं कि अलग से प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिलता है, इसलिए वह अपने ऑफिस से घर तक दौड़ कर जाते हैं।
प्रदीप के मुताबिक उसकी शिफ्ट दोपहर एक बजे शुरू होती है और रात 9:30 बजे निपटती है। जब वह फैक्टरी से निकलता है तो दौड़ लगाकर घर जाता है। वह करीब 30 मिनट में नोएडा सेक्टर-16 से बरौला तक की दूरी तय कर लेता है। वह करीब 10 बजे तक घर पहुंचता हैं और उसके बाद अपने और अपने भाई के लिए खाना बनाता है। उसके बड़े भाई की शिफ्ट देर रात तक खत्म होती है। खेल जगत से हरभजन सिंह, केविन पीटरसन जैसे दिग्गज भी प्रदीप के कायल हो चुके हैं। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ी ने प्रदीप मेहरा की जमकर तारीफ की है और ट्वीट किया है।
This is PURE GOLD❤️❤️
नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया
मैंने सोचा
किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिएबार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया
वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा ❤️😊 pic.twitter.com/kjBcLS5CQu
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 20, 2022