श्रीनगर गढ़वाल : फूलदेई समिति श्रीनगर द्वारा स्वर्गीय सुनील बलूनी की स्मृति में बीते 14 मार्च को फूलदेवी पर्व पर आयोजित की गई वीडियो एवं फोटाग्राफी प्रतियोगिता के आज परिणाम घोषित किये गये। इस अवसर पर अजीज प्रेम जी फाउंडेशन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। वीडियोग्राफी में प्रथम पुरस्कार विकास लखेडा, द्वितीय पुरस्कार भानेस असवाल तथा तृतीय पुरस्कार निक्की उनियाल को दिया गया। वहीँ फोटोग्राफी प्रतियोगिता में रंजना वर्तवाल ने प्रथम, आशुतोष नेगी ने द्वितीय और प्रशांत उनियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर फोटोग्राफर स्वर्गीय सुनील बलूनी के बड़े भाई सतीश बलूनी एवं उनकी भाभी श्रीमती प्रीति बलूनी के द्वारा विजेताओ को ट्रॉफी एवं नगद धनराशि देकर पुरस्कृत कर किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी गिरीश पैन्यूली, श्रीकोट व्यापार सभा के अध्यक्ष नरेश नौटियाल, लायंस क्लब के अध्यक्ष राजीव विश्नोई, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के गढ़वाल प्रभारी जगमोहन कठैत द्वारा स्वर्गीय सुनील बलूनी के कार्यों को याद किया गया। उनकी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी उनके संस्कृति के जो प्रेम था उनके कार्यों को याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेश गिरी द्वारा किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में सभासद अनुप बहुगुणा, प्रदीप अंथवाल, राजीव बिश्नोई, निर्णायक मंडल, मनीष कोठियाल, महेंद्र पंवार, गणेश बलूनी, मुकेश काला, प्रमिला भंडारी, अशोक कांडपाल, पूजा गौतम, दुर्गेश भट्ट, राहुल जयसवाल आदि मौजूद रहे।



