नई दिल्ली: उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के ध्वजवाहक माने जाने वाल्रे सुप्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें आगामी 9 अप्रैल को अपराह्न 11 बजे नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह प्रतिष्ठित सम्मान देंगे।
उत्तराखण्ड में संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को साल 2018 का अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया था। उनके साथ कला व साहित्य क्षेत्र की 44 अन्य हस्तियों को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा।
नरेन्द्र सिंह नेगी 13 अप्रैल का नई दिल्ली में एक प्रस्तुति भी देंगे। इस सम्मान के तहत उन्हें एक लाख की राशि, अंगवस्त्र और ताम्रपत्र दिया जाएगा।