Congress MLA Mayukh Mehar from Pithoragarh

उत्तराखंड के सीमावर्ती विधानसभा पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर ने सरकारी नौकरी हेतु प्रतियो​गी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए एक शानदार पहल की है। उनकी इस पहल की हर और चर्चा हो रही है। दरसल पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए हर दो माह में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मॉक परीक्षा का आयोजन कराने का निर्णय लिया है। यही नहीं वे इसमे सफल रहने वाले पांच युवाओं को सम्मानजनक स्कालरशिप और प्रतियोगी पुस्तकें भी भेंट करेंगे।

मयूख ने अपने सोशल मीडिया पेज पर बाकायदा इसकी घोषणा करते हुए इच्छुक युवाओं से एक वाट्सएप नंबर पर जारी करते हुए उस नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है।

मयूख ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि “80 के दशक में UPSC परीक्षा की तैयारी करते वक्त एक कमी जो मुझे हमेशा महसूस होती रही वह थी परीक्षा से पूर्व अपनी तैयारी का आंकलन करने के लिए जरूरी संसाधनों की कमी।” चुनाव अभियान से पूर्व और चुनाव नतीजों के बाद पिथौरागढ़ के हजारों युवाओ से मिलना हुआ उन्होंने बताया कि वह पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआई, पटवारी,  वीडीओ, यूके-पीसीएस जैसे राज्यस्तरीय परीक्षाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं यूपीएससी, एसएससी, बैंक, आर्मी आदि एग्जाम की तैयारी में शिद्दत से जुटे है।

आज अष्टमी के सुअवसर पर सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे इन हजारों युवाओ के लिए प्रत्येक दो माह में एक अच्छे राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मॉक परीक्षा का आयोजन “स्वतंत्रता सैनानी स्व. लक्ष्मण सिंह महर जी” के नाम पर करवाने की घोषणा करता हूँ।

इसके अलावा इन मॉक परीक्षाओं में प्रथम 5 स्थान हासिल करने वाले युवाओं को मैं अपने व्यक्तिगत खर्चे से उस माह में सम्मानजनक स्कॉलरशिप राशि व प्रतियोगी पुस्तकें भेंट करूँगा। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं युवाओं के इतने बड़े संघर्ष में कहीं अपना छोटा सा योगदान देकर उनके संघर्षों का साथी बन सकूं। शहर के युवाओं को क़िताबों के पास और नशे से दूर रखना भी इस अभियान का हिस्सा रहेगा। यदि आप इन मॉक टेस्ट में प्रतिभाग करना चाहते है तो व्हाट्सएप्प नंबर 7409977777 पर अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

विधायक मयूख महर की इस पहल की हर ओर प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी इस पोस्ट को शेयर करते हुए उनके इस कदम की सराहना की है।

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पिथौरागढ़ से विधायक चुने गए मयूख महर ने भाजपा प्रत्याशी चंन्द्रा पंत को हराया था। विधायक चुने जाने के बाद मयूख महर ने अपनी एक और अनूठी अपील से लोगों का दिल जीत लिया था।

उन्होंने बधाई देने आने वालों के लिए फेसबुक पोस्ट के माध्यम से एक खास अपील करते हुए लिखा कि कृपया मुझे फूलों, स्मृति चिन्हों के बदलें किताबें भेंट करें। मेरी कोशिश रहेगी कि किताबों के अभाव में कोई भी पिथौरागढ़ का युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने से ना चूके। गुलदस्ते, स्मृति चिन्ह महंगे होते हैं उनके बदले आप मुझे प्रतियोगी किताबें, साहित्य से जुड़ी किताबें भेंट करें, ताकि मैं उन हजारों किताबों को जिला पुस्तकालय में भेंट कर युवाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकूँ। क्योंकि पढ़ने से ज्यादा आनंद किसी और काम मे नहीं आता और ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं है। मुझे बुरा लगेगा अगर आपके फूलों को ठीक से संभालकर ना रख पाऊं, पर आपके द्वारा भेंट की गई किताबें जिला पुस्तकालय में बच्चों का भविष्य बनाने में मील का पत्थर साबित जरूर होंगी। उनकी अपील के बाद बड़ी संख्या में लोग किताब भेंट करने के लिए आगे आये।