ग्रेटर नोएडा: शहर के नॉलेज पार्क स्थित आई बिजनेस इंस्टीट्यूट में एचआर शेपर्स के सहयोग से नेशनल एचआर कॉन्क्लेव -2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस मौके पर संस्थान और उद्योग जगत के जाने माने लोगों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।

संस्थान की डीन एकेडमिक श्वेता सौरभ मुख्य वक्ता थीं। इसके साथ ही ‘द बिग रीथिंक: टैलेंट स्ट्रेटेजीज फॉर वर्क फोर्स 2030’ और ‘रिशेपिंग ऑर्गनाइजेशन : फ्रॉम हायराक्रीज टू नेटवर्क्स’ विषयों पर पैनल चर्चा हुई।

संस्थान के निदेशक ने पैनलिस्ट्स का एक ट्री सर्टिफिकेट के साथ स्वागत किया। आई बिजनेस इंस्टीट्यूट पेशेवरों की ओर से एक पौधा रोपेगा। वहीं संस्थान के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल में चार चांद लगा दिया।