4 friends drowning in Khoh river in Kotdwar

कोटद्वार: कोटद्वार में दुर्गा मंदिर व आमसौड़ के बीच आज शाम खोह नदी में डूबने से चार दोस्तों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश के नगीना बिजनौर से 8 लोग कोटद्वार घूमने आए थे। जिनमे से 6 दोस्त कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर दुर्गा देवी मंदिर व आमसौड़ के बीच खोह नदी में नहाने लगे। जबकि दो नाबालिग नदी के किनारे बैठे हुए थे। इसीबीच नहाते समय एक दोस्त डूबने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर सभी 6 लोग नदी में डूब गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दुगड्डा पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर 6 लोगों को गहरे पानी से निकाला। इस दौरान एक नाबालिग सहित 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। टीम ने दो लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिन्हें गंभीर हालत में बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की शिनाख्त नदीम पुत्र अनीश उम्र 42 वर्ष, जेब पुत्र शाहिद उम्र 29 वर्ष, गुड्डू पुत्र शाहिद उम्र 24 वर्ष सभी निवासीगण नियर पुलिस चौकी नगीना, बिजनौर उत्तर प्रदेश व गालिब पुत्र खालिद उम्र 15 वर्ष निवासी शेखी सराय नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है।

टीम ने शवों को कोटद्वार बेस चिकित्सा के मोर्चरी रखवाया है। पुलिस ने चारों मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है।