LPG-cylinders price hike

शनिवार सुबह एक बार फिर केंद्र सरकार ने महंगाई का झटका दे दिया। पहले से ही रसोई गैस सिलेंडरों में बढ़ी हुई कीमत को लेकर लोगों को उम्मीद थी कि  इसके दाम घटाए जाएंगे लेकिन आज इसके उलट हो गया। घरेलू सिलेंडरों में दाम घटने के बजाय और बढ़ा दिए गए हैं। इससे आम जनता को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है।

आज घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये होगी। इससे पहले मार्च 2022 में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। जब इसकी खबर महिलाओं ने सुनी उनका गुस्सा रसोई में ही फूट पड़ा। बता दें कि इसी महीने 1 मई को एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए थे।

दाम में बढ़ोतरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली में अब 2355.50 रुपये है। पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी। वहीं, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है। एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।