पौड़ी गढ़वाल: गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शनिवार को विकासखण्ड कार्यालय द्वारीखाल का निरीक्षण किया। गढ़वाल सांसद के द्वारीखाल आगमन पर ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों व विकासखण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

विकासखण्ड के नव निर्मित शहीद सीडीएस विपिन रावत सभागार को देखकर सांसद गदगद हुए। तीरथ सिंह रावत ने प्रमुख ने शहीदों के सम्मान में ब्लाक के नवनिर्मित सभागार का नाम शहीद सीडीएस विपिन रावत के नाम पर रखे जाने पर प्रसन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की देशभक्ति व सैनिको के प्रति यह सम्मान को दर्शाता है। उसके बाद विकासखण्ड के कार्यालय कक्षों का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि वास्तव में महेन्द्र सिंह राणा ने विकासखण्ड द्वारीखाल में विकास की बयार बहा दी है। उन्होने कहा कि मैने पूर्व में भी इस विकासखण्ड को देखा है परन्तु आज मेरे सामने जो नई बिल्डिंग खड़ी है काबिले तारीफ है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुल भूषण, कनिष्ठ प्रमुख रवीन्द्र सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह रावत, अर्जुन कण्डारी, राजमोहन सिंह नेगी, यशपाल सिंह रावत, ममता रावत, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत नीला देवी जुयालगांव, शोभा नैथानी पाली, सूमा देवी खेड़ा एवं खण्ड विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट, सहायक खण्ड विकास अधिकारी जशोधर प्रसाद डोभाल, सहा0 विकास अधिकारी पंचायत सज्जन सिंह रावत एवं सांसद के जन सम्पर्क अधिकारी विजयसती एवं अन्य क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।