khairaling-mela

कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत असवालस्यूं पट्टी के मुंडनेश्वर में प्रति वर्ष 6 और 7 जून को लगने वाले पारंपरिक व पौराणिक खैरालिंग महादेव मेले का इस वर्ष भव्य आयोजन किया जायेगा। इसी को लेकर आज “खैरालिंग मुंडनेश्वर महादेव मंदिर समिति” के अध्यक्ष बलवन्त सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी।

मेला समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्ष खैरालिंग मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। परन्तु अब हालात ठीक नजर आ रहे हैं। जिसके बाद मंदिर समिति इस बार भव्य मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में मेले को नए स्वरुप में आयोजित करने के लिए पहल की गयी।

मेले में ध्वजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिला मंगल दलों सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे। साथ ही कहा कि पूर्व की भांति मेले में लगने वाली दुकानों का किराया समिति द्वारा पूर्व की भांति लिया जायेगा।

मेले में लगने वाली दुकानों व स्टालों को समिति व्यवस्थित रुप से लगाएगी जिसके लिए समिति मूल्य निर्धारित किये हैं। मंदिर परिसर के दुकानदारो की पूरी जिम्मेदारी मन्दिर समिति की होगी।

जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल ने कहा कि बैठक में निर्णय लिए गए कि किस तरह से मेले का स्वरुप बढ़ाया जाये। इसके लिए मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव माँगा गया है।

बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष मंगतराम उनियाल, सचिव नरेश चन्द्र, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विवेक नेगी, मनीष खुगशाल ‘स्वतंत्र’, राजेंद्र प्रसाद जय माता की, तुलसी सिंह, विक्रम पटवाल, दिनेश सिंह असवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, बिरेन्द्र लाल सहित मेला समिति के सदस्य व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।