पौड़ी : स्पोर्ट्स क्लब पौड़ी के तत्वावधान में खांड्यूसैंण स्थित कुंडा खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से महिला वर्ग में 3 और पुरुष वर्ग में 5 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी विमल रावत व विशिष्ट अतिथि मधु नैथानी ने किया।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला पौड़ी इलेवन व रायल वारियर्स के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। वहीँ दूसरे हाफ में पौड़ी इलेवन की ओर से आखिरी क्षणों में माधुरी रमोला ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 जीत दिलाकर इस प्रतियोगिता में विजेता बनाया। पुरुष वर्ग में पाबौ वारियर्स व श्रीनगर यूनाइटेड के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला हुआ। पाबौ वारियर्स की ओर से मैच के दसवें मिनट में प्रवीण नेगी ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। जिसके जवाब में श्रीनगर यूनाइटेड के सुरेंद्र सिंह रावत ने 20वें मिनट में गोल दागकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। पेनाल्टी सूट आउट में पाबौ वारियर्स ने 3-1 से जीत दर्ज कर मुकाबला अपने नाम किया। इस तरह महिला वर्ग में पौड़ी इलेवन और पुरुष वर्ग में पाबौ वारियर्स इस प्रतियोगिता के विजेता बने है।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में पौड़ी इलेवन की माधुरी रमोला व पुरुष वर्ग में पाबौ वारियर्स के जितेंद्र त्यागी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा गया। ललित बिष्ट, मुकेश कुमार व जीतेन्द्र राय मुकाबलों में निर्णायक रहे। इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब की अध्यक्ष बबीता रावत, सचिव रचना सिरस्वाल, संरक्षक उमा रौथाण, वर्षा कंडारी, पूजा जोशी, प्रियंका बिजल्वाण, भूपेंद्र रावत, कमल उप्रेती, हीरा बिष्ट, राजेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।