IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 69वें मुकाबले में कल रात मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ यानी टॉप 4 में पहुँचने का सपना चकनाचूर कर दिया। इसका सीधा फायदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिला और यह टीम चौथे पायदान पर पहुंचकर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो गयी है।
इसके साथ ही अब आईपीएल 2022 की प्लेऑफ की चार टीमें तय हो गई हैं। 14 मैचों में 20 अंकों के साथ आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस टॉप यानी नंबर 1 पायदान पर है। जबकि राजस्थान रॉयल्स 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीँ लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 18 अंक है परन्तु कम औसत के चलते वह तीसरी पायदान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। जिसके 14 मैचों में 16 अंक है। वहीँ 5 बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस इस बार सबसे आखिरी पायदान पर है।
इस तरह आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 1 मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार 24 मई कोलकता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जायेगा। जबकि इसी मैदान में 25 मई को एलिमिनेटर राउंड में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। वहीँ क्वालीफायर 2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को खेला जायेगा। जबकि आईपीएल के 15वें सीजनका खिताबी मुकाबला 29 मई रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
क्या है प्लेऑफ का गणित
टॉप 2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अधिक मौका मिलता है। इन दोनों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाता है जिसे जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाती है। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला होता है जो तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें खेलती हैं। इसमें हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाता है वहीं जीतने वाली टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से दूसरे क्वालीफायर में खेलती है। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है जहां वह पहले क्वालीफायर की विजेता टीम से खेलती है।
इससे पहले शनिवार को आईपीएल 2022 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए मुंबई के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये। जिसके बाद दिल्ली ने मुंबई के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। हालाँकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। लेकिन ईशान किशन के 48 और डेवाल्ड ब्रेविस के 37 रन की शानदार पारियों और अंत में टिम डेविड की 11 गेंदों पर 34 रन की पारी ने दिल्ली का प्लेऑफ के पहुँचने का सपना चकनाचूर कर दिया। हालाँकि आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियन्स इस बार 14 मैचों में मात्र 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर सबसे आखिरी पायदान पर रही।
आईपीएल 2022 का प्लेऑफ शेड्यूल
- 24 मई – पहला क्वालीफायर – गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता में
- 25 मई – एलिमिनेटर- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता में
- 27 मई – दूसरा क्वालीफायर- अहमदाबाद में
- 29 मई – फाइनल- अहमदाबाद