ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में असामाजिक तत्वों द्वारा एक धार्मिक स्थल पर लगी मूर्ति को तोड़ने का मामला सामने आया है। मूर्तियों के खंडित होने पर सेक्टर वासियों ने विरोध जताया। एक महिला ने लाल रंग की शर्ट और खाकी पेंट पहने हुए एक युवक को मूर्ति पर पत्थर मारते हुए देखा था। इसके बाद युवक फरार हो गया। घटना की सूचना पर सेक्टर के लोग धार्मिक स्थल पर एकत्र हो गए और विरोध जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस द्वारा दिल्ली से संगमरमर की मूर्ति मंगवाई गई है। पुलिस मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

ग्रेटर नोएडा के बीटा-टू कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित एक धार्मिक स्थल पर दुर्गा की मूर्ति लगी थी। सोमवार दोपहर किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर मारकर मूर्ति को तोड़ दिया। धार्मिक स्थल पर लगी मूर्ति तोड़ने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि एक महिला ने एक युवक को मूर्ति पर पत्थर मारते हुए देखा था। महिला ने पुलिस को बताया कि युवक ने लाल रंग की शर्ट और खाकी रंग की पेंट पहनी थी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली से संगमरमर की मूर्ति मंगवाई है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। महिला द्वारा बताए गए आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।