Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लंबे समय से पानी के बिल का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 22 बिल्डरों व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों के खिलाफ प्राधिकरण ने वसूली पत्र (आरसी) जारी कर दी है। इन पर 63.41 करोड़ रुपये बकाया है। प्राधिकरण ने आरसी पत्र को राजस्व विभाग को सौंप दी है।

ग्रेटर नोएडा में पानी के करीब 40 हजार कनेक्शन हैं। इनमें से अधिकतर उपभोक्ताओं पर पानी का बिल बाकी है। कई बकाएदारों ने कई वर्षों से पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है। बिल जमा करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कई बार नोटिस जारी की। खासकर बड़े बकायेदारों को कई बार नोटिसें भेज चुका है, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बकाया बिल वसूलने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।  सबसे पहले बिल्डरों व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों से शुरुआत की है। प्राधिकरण ने 22 बिल्डरों व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों के खिलाफ आरसी जारी कर दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बताया कि  इन बिल्डरों व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियो पर 63.41 करोड़ रुपये बकाया है। लंबे समय से भुगतान नहीं कर रहे थे।इनको कई बार नोटिस भी जारी की गई, फिर भी जमा न करने पर यह कदम उठाने पड़े। उन्होंने बताया कि आरसी की वसूली के लिए राजस्व विभाग को सभी आरसी उपलब्ध करा दी है।

बड़े बकाएदारों पर एक नजर

बिल्डर/सोसाइटी का नाम –सेक्टर –(रकम, करोड़ में)

  1. गौड़ संस प्रमोटर्स –16सी –2.46
  2. यूपीपीसीएल –पाली –1.12
  3. शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट –केपी थ्री– 1.12
  4. प्रतीक सहकारी आवास समिति– फाई थ्री –2.26
  5. सैम इंडिया अभिमन्यु हाउसिंग –16बी –1.57
  6. सुपरटेक लिमिटेड –16बी –1.63
  7. एसोटेक ओमिनी कंसोर्टियम –जीटा वन– 1.51
  8. यूनिटेक रिलायबल प्रोजेक्ट्स –पाई टू –1.63
  9. पार्ष्वनाथ डेवलपर्स– टाउ –1.66
  10. यूनिटेक लिमिटेड –पाई टू –1.70
  11. सुपरटेक कंस्ट्रक्शन– ओमीक्रॉन वन –2.07
  12. पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन– पाई टू –2.01
  13. यूपी टाउनशिप– ओमीक्रॉन थ्री –2.34
  14. सुपरटेक लिमिटेड –16बी –2.69
  15. यूनिटेक लिमिटेड –पाई टू –3.47
  16. ओमैक्स कंस्ट्रक्शन — ओमेगा टू –17.46
  17. गौड़ संस हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर –सेक्टर-4 — 5.15
  18. ला रेजीडेंसिया डेवलपर्स –टेकजोन-4 –1.17
  19. सुपरटेक लिमिटेड –सेक्टर- 1— 2.12
  20. यूनिटेक लिमिटेड –पाई टू –4.27
  21. एनटीपीसी सहकारी आवास समिति –चाई टू –2.00
  22. एनएसजी सहकारी आवास समिति –चाई टू –1.93