State-agitators-continue

देहरादून : शहीद स्मारक देहरादून में पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर जारी धरना/उपवास आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
आज उपवास पर विकास नगर  से राम किशन, बैरागढ़ यमकेश्वर  से महिमानंद भटकोटी, चिन्यालीसौड़ से पंकज रावत, मनोज जोशी, कोटद्वार से क्रांति कुकरेती देहरादून से अम्बुज शर्मा, विकास रावत बैठे।
शहीद स्मारक में आंदोलन को समर्थन देने पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से  राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि यह  आंदोलनकारी कर्मचारियों के सम्मान और अस्तित्व दोनों की लड़ाई है, इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिये संघर्ष किया जाना बेहद जरुरी है।
राज्य आंदोलनकारी मोहन सिंह रावत ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की अहमियत नहीं समझ रही है। सरकार को यह स्मरण रहना चाहिए कि यह राज्य आंदोलनकारियों की बदौलत ही अस्तित्व में आया है।
आंदोलन को समर्थन देने पहुँचने वालों में प्रमुख रूप से मंच के अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, राजेश पांथरी, विनोद असवाल, अर्जुन सिंह, उमेश चन्द्र रमोला, प्रभात डंडरियाल,देव नौटियाल आदि थे।