Himanshu Pandey CDS TOPPER

UPSC CDS 2 2021 result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में उत्तराखंड के हिमांशु पांडे ने आल इंडिया टॉप किया है। यूपीएससी ने शुक्रवार देर शाम सीडीएस परीक्षा का परिणाम जारी किया। जिसमे उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले हिमांशु पांडे ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। हिमांशु पांडे ने अपनी इस सफलता से पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है। हल्द्वानी के रहने वाले हिमांशु बचपन से सेना में अफसर बनना चाहते थे। हिमांशु की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से हुई। हिमांशु ने 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उसके बाद उन्होंने स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट अल्मोड़ा से बीटेक की शिक्षा प्राप्त की। हिमांशु इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ निरंतर सेना में जाने की तैयारी में जुटे रहे। एनडीए व सीडीएस के लिए पिछले चार साल से इलाहाबाद व बेंगलुरू जाकर साक्षात्कार व मेडिकल देते रहे। कोरोना काल की बंदिशों में घर से निकलकर एक के बाद एक साक्षात्कार दिए।

इसके अलावा उत्तराखंड के एक और युवा विनय पुनेठा ने इस परीक्षा में दसवीं रैंक हासिल की है। सीडीएस की परीक्षा में 10 वीं रैंक हासिल करने वाले विनय पुनेठा पिथौरागढ़ के सिलपाटा गांव के रहने वाले हैं।