वसुंधरा सेक्टर-5 स्थित माउंटेन पीपुल फाउंडेशन में आज साहिबाबाद क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा, पार्षद मंजू त्यागी, विनीत त्यागी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी सहित क्षेत्र के कई लोग बच्चों की दैनिक स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों को देखने के लिए आए।
माउंटेन पीपुल फॉउंडेशन के ट्रस्टी डॉ. उमेश पंत ने बताया कि विधायक सुनील शर्मा के साथ संस्था के स्वास्थ्य मॉडल पर चर्चा हुई। स्वस्थ रहने के लिए अपनी इम्युनिटी को होम्योपैथिक और योग संस्कृति के संयोग से कैसे बढ़ाया जाए इस बारे में विधायक से बातचीत हुई।
विधायक ने अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा करते हुए उनकी गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने बच्चों आशीर्वचन देते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों को जारी रखें इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ वे अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहेंगे।