abvp-co-convener-accident-p

पिथौरागढ़: उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन किसी न किसी वाहन दुर्घटना की खबर अ रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में कुमाऊं मंडल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष रुद्र सिंह पंडा के पुत्र एवं एबीवीपी के डीडीहाट जिला सह संयोजक प्रवीण सिंह पंडा की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं व मुनस्यारी क्षेत्र में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार मुनस्यारी निवासी 21 वर्षीय प्रवीण सिंह पंडा बीती शुक्रवार रात एक अन्य युवक दीपक देवली के साथ कार से मदकोट-बोना मार्ग से लौट रहे थे। इसी दौरान करीब 9.30 बजे उबड़-खाबड़ मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। सुनसान जगह पर किसी को हादसा होने का पता नहीं चला। इस बीच हादसे में घायल दीपक देवली खाई से बमुश्किल सड़क तक पहुंचा।

इस दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर उसने हादसे की जानकारी दी। इसके बाद अन्य लोगों और पुलिस को घटना का पता चला। मौके पर जाकर खोजबीन की गई तो प्रवीण सिंह पंडा मृत मिला। प्रवीण मुनस्यारी डिग्री कॉलेज का छात्र था। प्रवीण के पिता केएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष रहे चुके हैं और वह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। इस घटना से इलाके में और भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। वहीं क्षेत्रवासियों का कहना है कि खस्ताहाल मदकोट-बोना मार्ग के डामरीकरण आदि के लिए कई बार शासन-प्रशासन से मांग की जा चुकी है, लेकिन मार्ग की दशा नहीं सुधरी। ऐसे में इस मार्ग पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। लोगों ने इस दुर्घटना के संदर्भ में मार्ग की उपेक्षा को लेकर रोष जताया है।

एक और दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौत

इसीबीच रुद्रपुर के लालपुर में एक और हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पिकअप की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि देवरिया निवासी गंगादत्त कांडपाल किसी काम से रुद्रपुर जा रहे थे। तभी लालपुर स्थित रामकुमार फ्लोर मिल के पास सामने से आ रही पिकअप वाहन ने गंगादत्त को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई।