श्रीनगर गढ़वाल: हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् चेरिटेबल ट्रस्ट श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आकाशवाणी के पूर्व निदेशक स्व. नित्यानंद मैठाणी पर केंद्रित स्मृति ग्रंथ’ चिंतनशील मनीषी, स्मृतिकण का लोकार्पण किया गया। डॉ. विमला चमोला द्वारा संपादित स्मृति ग्रंथ के लोकार्पण समारोह में प्रतिभाग करने के लिए नैनीताल से प्रसिद्ध साहित्यकार एवं लेखक डॉ. शेखर पाठक, लखनऊ तथा पटना दैनिक हिंदुस्तान में संपादक रहे नवीन जोशी, वाराणसी से डॉ. देवेंद्र सिंह, बनारस से प्रमुख आयकर आयुक्त देवाशीष चंदा, नैनीताल समाचार पत्र के संपादक पंत, इलाहाबाद से प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती आभा काला, नजीबाबाद आकाशवाणी केंद्र में मैठाणी जी के साथ कार्य कर चुके पौड़ी आकाशवाणी केंद्र के प्रभारी निदेशक चक्रधर कण्डवाल, लखनऊ से श्रीमती उमा मैठाणी (पत्नी स्व. नित्या नंद मैठाणी), रानीचौरी कृषि विश्व विद्यालय परिसर में कार्यरत प्रोफेसर एसपी. सती, ऋषिकेश से प्रसिद्ध नाट्यकर्मी व निदेशक श्रीश डोभाल, देहरादून से नेहरू युवा केंद्र के पूर्व समन्वयक योगेश धसमाना, अंजनी सैण से भुवनेश्वरी महिला आश्रम के सचिव ज्ञान सिंह नेगी ज्ञानू, पद्म सम्मान से विभूषित संगीतकार व गायिका डॉ. माधुरी बड़थ्वाल, बागेश्वर से रमेश कृशक पहाड़ी आदि लेखक, पत्रकार, कवि, रंग कर्मी, संस्कृतिकर्मी, साहित्यकार व रेडियो, टीवी. आर्टिस्ट उपस्थित रहे।
स्मृति ग्रंथ के इस भव्य दिव्य समारोह में नगर के साहित्यानुरागियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डीआर. पुरोहित, प्रो० सम्पूर्ण सिंह रावत, प्रेम बल्लभ नैथानी (गंगा आरती समिति), प्रखर वक्ता व राजनीतिज्ञ इंद्रेश मैखुरी, अरविंद दरमोड़ा, नरेश नौटियाल रोटरी क्लब, रोटेरियन धनेश उनियाल, समाज सेवी अनिल थपलियाल, राजीव बिस्नोई (श्रीराम ज्वैलर्स), दिनेश असवाल (व्यापार संघ अध्यक्ष), बीआरसी मुकेश काला, शम्भू प्रसाद भट्ट स्नेहिल, माधुरी नैथानी, पूनम रतूड़ी, मीनाक्षी चमोली, महेश गिरि, राजेश जैन, प्रोफेसर उमा मैठाणी (मुख्य ट्रस्टी), कृष्णानंद मैठाणी (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष), जया चंदोला, प्रमोद चंदोला, देवेंद्र उनियाल, अतर सिंह असवाल (देवलोक होटल), वीरेंद्र रतूड़ी, जय कृष्ण पैन्यूली, अभिषेक बहुगुणा, मनोज कांत उनियाल, आरपी. कपरवाण, योगेंद्र काण्डपाल, अजय चौधरी, डॉ. चंद्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
श्रीमती आरती पुण्डीर ने सरस्वती गायन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उसके बाद डॉ. ऋतु सिंह ने मधुर गीत से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रकाश चमोली व नीरज नैथानी तथा चक्रधर कण्डवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राजकीय उच्चतर कन्या विद्यालय सुमाड़ी, राइका. सुमाड़ी तथा राइका. श्रीनगर गढ़वाल के एक-एक विद्यार्थी को पांच-पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति भी वितरित की गयी। सभा में आमंत्रित अतिथियों द्वारा आकाशवाणी के पूर्व निदेशक स्व. नित्यानंद मैठाणी से संबंधित संस्मरण तथा मैठाणी जी के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर देवेंद्र गौड़ के कविता पोस्टर व अरविंद नेगी की काष्ठ कला वीथिका भी आकर्षण का केंद्र रही।
इस अवसर पर नगर के समाचार पत्र समूह के अनेक पत्रकार, संपादक, ब्यूरोचीफ, विभिन्न टीवी चैनलों के सम्मानित संवादाता सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विशिष्ट जन उपस्थित रहे।