पौड़ी : रुद्रप्रयाग जनपद में बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले एलटी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित एलटी शिक्षक को बीईओ अगस्त्यमुनि दफ्तर से अटैच करते हुए बीईओ को पूरे मामले की विभागीय जांच सौंपी गई है। इसको लेकर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल पौड़ी महावीर बिष्ट ने आदेश जारी कर दिया गया है।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में तैनात हिन्दी के सहायक अध्यापक गुलब सिंह ने वर्ष 2004 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से बीएड किया था। इस मामले में एसआईटी ने सहायक अध्यापक की बीएड की डिग्री जांच के लिए मेरठ विश्वविद्यालय भेजी गयी थी। विश्वविद्यालय मेरठ के सचिव ने अपनी जांच रिपोर्ट में सबंधित अनुक्रमांक और इंनरोलमेंट नंबर होने की पुष्टि नहीं की।
एसआईटी जांच में प्रथमदृष्टया बीएड की अंक तालिका और प्रमाण पत्रों पर संदेह होने और इनके फर्जी या मिथ्या होने पर सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षक गुलाब सिंह को खंड शिक्षाधिकारी दफ्तर अगस्त्यमुनि से अटैच कर दिया गया है। गुलाब सिंह ने इसी डिग्री से नियुक्त पाई है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस पूरे मामले की विभागीय जांच बीईओ अगस्त्यमुनि को सौंपते हुए 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। यदि विभागीय जांच में भी उक्त आरोप सही पाए जाते है तो आरोपी शिक्षक की सेवा समाप्त की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।