leena-manimekalai

पिछले 4 दिनों से जारी काली मां के पोस्टर विवाद के बाद फिल्म के डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने आज सुबह एक और भड़काऊ ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा और बढ़ा दिया है। बता दें कि काली मां के पोस्टर पर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के दिए गए बयान पर भोपाल में उनके खिलाफ बुधवार को केस भी दर्ज हो चुका है। इसके साथ इस फिल्म के पोस्टर के विरोध में देश के कई शहरों में प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

अब फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक बार फिर ट्वीट किया है। लीना के इस ट्वीट में भगवान राम और मां पार्वती का धूम्रपान करते दिखाया है। लीना के इस ट्वीट पर लोगों ने फिर कड़ा एतराज जताया है। लीना ने आज सुबह ट्वीट कर एक फोटो शेयर किया।‌ इस ट्वीट पर उन्होंने लिखा, कहीं और.. वहीं, इस ट्वीट में जिस फोटो को लीना ने शेयर किया है उसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल प्ले करने वाले दो शख्स सिगरेट पीते दिख रहे हैं।

लीना के इस ट्वीट पर आम जनता से लेकर राजनेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है। बता दें कि लीना ने फिल्म काली का पोस्टर ट्वीट किया था। इस ट्वीट में मां काली सिगरेट पीते दिख रही थीं। लीना के इस ट्वीट पर विवाद को बढ़ते देख ट्विटर के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने लीना के इस पोस्ट को हटा दिया।