Foundation stone laid for the park in Srinagar Dang

श्रीनगर: श्रीनगर गढ़वाल के डांग क्षेत्र वासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग आख़िरकार पूरी होने जा रही है। डांग गांव में 23 लाख की लागत से खुबसूरत पार्क का निर्माण होने जा रहा है। रविवार को क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डांग सिंदरी गाड में बन रहे पार्क का भूमि पूजन के साथ विधिवत शिलान्यास किया।

रविवार को डांग में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है, जो आने वाले समय में धरातल पर दिखेगी। डांग सिंदरी गाड में 23 लाख की लागत से बनने वाले पार्क शिलान्यास करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि डांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस पार्क में मांग कर रहे थे। यह डांग गांव का शुरुआती रास्ता है। परन्तु यहाँ पर खाली जगह होने के कारण लोग कूड़ा डालते रहते हैं। जिससे प्रदूषण भी फैलता है। और इससे महामारी फैलने का भय रहता है। अब यहाँ लोगों की मांग के अनुसार ही 23 लाख की लागत से पार्क का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां पर जिम की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे सुबह शाम घूमने वाले लोग उसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र में लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। वह स्वयं ही अपने कब्जों को हटा दें नहीं तो शासन-प्रशासन अवैध कब्जे हटाने का काम करेगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने श्रीनगर में टिहरी भवन बनाने का वायदा किया था जिसको शीघ्र ही पूरा किया जाएगा और श्रीनगर में एक टिहरी भवन बनाया जाएगा। कहा की उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के रहने की  व्यवस्था हेतु 7 करोड़ की लागत से आवासीय भवन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रीकोट मेडिकल कॉलेज में दो करोड़ की लागत से बाउंड्री वॉल बनाई जाने लगी है।