नई दिल्ली : सीड्स (सस्टेनेबल एनवायरमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसायटी) राष्ट्रीय स्तर की गैर लाभकारी संस्था है जो 1994 से दिल्ली एवं अन्य राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के साथ कार्य कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा उनका विकास करना एवं शिक्षिकाओं को कार्यशाला द्वारा क्षमता का निर्माण करना है।
इसी क्रम में सीड्स ने 22 जुलाई 2022 को ईडीएमसी प्रतिभा विद्यालय, लक्ष्मीनगर मार्किट, पूर्वी दिल्ली में “बैक टू स्कूल” कार्यक्रम के अंतर्गत मनोवैज्ञानिक देखभाल पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य हेतु शिक्षकों को कोविड-19 उपयुक्त रणनीतियों पर प्रशिक्षित करना था। इस कार्यशाला के द्वारा सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण स्थापित करने का प्रयास किया गया। जिससे उन्हें ऑफ़लाइन कक्षाओं में वापस जाने में मदद मिल सके।
इस कार्यशाला के प्रतिभागियों को एक सुरक्षित घरेलू वातावरण का महत्व भी सिखाया गया और उन्हें सलाह दी गई कि वे माता-पिता के लिए कोविड-19 उपयुक्त रणनीतियों का विस्तार करें। जिनका उपयोग घर पर भी किया जा सकता है। इस कार्यशाला में मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ आकांक्षा भाटिया ने मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को छात्रों के साथ बेहतर समन्वय बनाने के लिए चर्चा की और यह भी समझाने की कोशिश की कि कोविड-19 काल में बच्चे किन किन बातों का ध्यान रख सके।
कार्यशाला में लगभग 60 शिक्षकों और एसएमसी मेंबर्स ने कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला को सफल बनाने में शिक्षा निदेशालय, विद्यालय प्राधिकरण एवं सीड्स दिल्ली टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।