gic-srinagr-garhwal

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर की 30 नाली जमीन पर जल्दी ही एक नया डिग्री कॉलेज खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस जमीन पर डिग्री कॉलेज के साथ ही एक खेल मैदान,एक अक्षय पात्र किचन व चारदीवारी का निर्माण भी किया जाएगा।

डॉ. धन सिंह रावत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर अब शीघ्र ही अपने नए रूप में दिखेगा। यहां पर क्षेत्र की जनता की मांग के अनुसार 30 नाली भूमि पर एक डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जायेगा जबकि एक खेल मैदान भी बनेगा।

डा. रावत ने कहा कि राजकीय इंटर कालेज श्रीनगर के पास लगभग 100 नाली भूमि है,जिसमें से अधिकांश भूमि उपयोग में नहीं लाई जाती है। जबकि कुछ स्थानों पर अतिक्रमण करने के प्रयास भी होने लगे हैं। एक सरकारी डिग्री कालेज खुल जाने से निष्प्रोज्य पड़ी भूमि का जहां सदुपयोग भी हो सकेगा, वहीं छात्रछात्राओं को बड़ी राहत भी मिलेगी।

श्रीनगर में केंद्रीय विश्वविद्यालय बन जाने के बाद यहां के लोगों को प्रवेश आसानी से नहीं मिल पाते हैं और बढ़ती जनसंख्या के दृष्टिकोण से भी श्रीनगर में एक डिग्री कॉलेज की आवश्यकता लग रही थी। जिसके लिए काफी समय से जमीन की तलाश भी की जा रही थी। राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में डिग्री कॉलेज बनाने हेतु पर्याप्त जगह उपलब्ध है। श्रीनगर में डिग्री कॉलेज खुल जाने से इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को आसानी से प्रवेश मिल जायेगा। वहीँ श्रीनगर क्षेत्र शिक्षा के हब में एक कदम और आगे भी बढ़ेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डा. संपत सिंह रावत सरल, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली बन्नू मौजूद रहे।

 स्वीत और डुंगरीपंथ के बीच खोला जाए नया डिग्री कॉलेज: जय हो छात्र संगठन की मांग

जय हो छात्र संगठन से जुड़े छात्र नेताओं ने श्रीनगर में खुल रहे नए डिग्री कॉलेज की जगह परिवर्तन कराए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में एसडीएम के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में छात्रों ने नए डिग्री को स्वीत, गहड़, फरासू व डुंगरीपंथ के नजदीक की ग्राम सभाओं में खोलने की मांग की है। जिससे श्रीनगर के साथ-साथ आस-पास की ग्राम सभाओं का विकास हो सके।

गढ़वाल केंद्रीय विवि के निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत, कैवल्य जखमोला, पुनीत अग्रवाल का कहना है कि उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा श्रीनगर में नए राजकीय डिग्री कॉलेज खोले जाने की घोषणा का समस्त क्षेत्रवासी समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा श्रीनगर में पहले ही एक केंद्रीय विश्वविद्यालय, पॉलीटेक्निक, एनआईटी व मेडिकल कॉलेज है। श्रीनगर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्वीत, गहड़, फरासू, डुंगरीपंथ आदि बड़ी ग्राम सभाएं हैं जहां पर युवाओं के पास रोजगार नहीं है और क्षेत्र अभी भी विकास से दूर है। इन ग्राम सभाओं के नजदीक नए डिग्री कॉलेज को खोलकर विकास के द्वार खोले जा सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में गौतम बिष्ट, चिराग बहुगुणा, समीर राणा, पीयूष रावत, मोहित चंद्र, विनोद आदि शामिल रहे।