पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात 10 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई। जलपेश जा रहे शिव भक्तों के वाहन में डीजे लगा था। इसमें ही जेनरेटर रखा था। जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर है कि पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे। पुलिस का आशंका जताई है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है। पिकअप में करंट आते ही ड्राइवर भाग निकला। वह करंट की चपेट में नहीं आया था। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
हादसा इतना दर्दनाक था कि एक झटके में 10 कांवड़ियों की मौत हो गई। वे एक-एक कर पिकअप से नीचे गिरे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, हादसा हो चुका था। घायल कांवड़ियों की हालत ठीक बताई जा रही है ।