Yogi government transferred 7 senior IPS officers

उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर का दौर जारी है। सोमवार को एक बार फिर से योगी सरकार ने 7 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। शासन की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

योगी सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को हटा दिया है। वहीं, अब लखनऊ का चार्ज एसबी शिरोडकर जबकि कानपुर की कमान बीपी जोगदंड को सौंपी गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर रहे डीके ठाकुर और कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे विजय कुमार मीणा को एडीजी मुख्यालय बनाते हुए वेटिंग में डाल दिया गया है।

ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, डीजी होमगार्ड्स रहे विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। जबकि डीजी सीबीसीआईडी रहे गोपाल लाल मीणा को डीजी कोऑपरेटिव सेल का चार्ज सौंपा गया है।इसके अलावा डीजी लॉजिस्टक रहे विजय कुमार मौर्य को डीजी होमगार्ड्स के साथ ही डीजी लॉजिस्टक की जिम्मेदारी दी गई है।